भारत के लिए धोनी के 10 हजार रन पूरे, ओवरऑल 13वें खिलाड़ी बने

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 01:06 PM (IST)

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के ग्राऊंड में बल्लेबाजी के लिए उतरे एमएस धोनी ने भारत के लिए 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ओवरऑल 13वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए। अभी बीते दिनों ही भारतीय कप्तान विराट कोहली महज 214 मैचों में 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे। धोनी ने अपने 10 हजार रन पूरे करने के लिए 333 मैच खेले। इसमें उनके नाम पर 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैंं। बता दें कि धोनी एशिया इलैवन के लिए खेलते हुए भी 174 रन बना चुके हैं। ऐसे में वह 10 हजार रन का आंकड़ा कुछ महीने पहले छू चुके हैं। ताजा आंकड़े उनके द्वारा भारत के लिए 10 हजार रन पूरे करने पर बने हैं। 

सचिन तेंदुलकर अभी भी है टॉप पर
सचिन तेंदुलकर (भारत) मैच 463, रन 18426, सर्वोत्तम 200*, शतक 49, अर्धशतक 49
कुमार संगकारा (एशिया/आईसीसी) मैच 404, रन 14234, सर्वोत्तम 169, शतक 25 अर्धशतक 93
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) मैच 375 रन, 13704, सर्वोत्तम 164, शतक 30, अर्धशतक 82
सनथ जयसूर्या (एशिया/एसएल) मैच 445, रन 13430, सर्वोत्तम 189, शतक 28, अर्धशतक 68

महेला जयवर्धने (एशिया/श्रीलंका) मैच 448 रन 12650 सर्वोत्तम 144 शतक 19, अर्धशतक 77
इंजमाम-उल-हक (एशिया/ पाकिस्तान) मैच 378, रन 11739, सर्वोत्तम 137*, शतक 10, अर्धशतक 83
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका/आईसीसी) मैच 328, रन 11579, सर्वोत्तम 139, शतक 17, अर्धशतक 86
सौरव गांगुली (एशिया/भारत) मैच 311, रन 11363, सर्वोत्तम 183, शतक 22 अर्धशतक 72

राहुल द्रविड़ (एशिया/आईसीसी/भारत) मैच 344, रन 10889, सर्वोत्तम 153, शतक 12, अर्धशतक 83
ब्रायन लारा (वैस्टइंडीज) मैच 299, रन 10405, सर्वोत्तम 169, शतक 19, अर्धशतक 63
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) मैच 330, रन 10290, सर्वोत्तम 161*, शतक 22, अर्धशतक 47 
विराट कोहली (भारत) मैच 217*, रन 10235, सर्वोत्तम 183, शतक 38, अर्धशतक 48
एमएस धोनी (एशिया/भारत) मैच 333*, रन 10175, सर्वोत्तम 183*, शतक 10, अर्धशतक 67

Jasmeet