सैयद किरमानी ने तोड़ी धोनी की रिटायरमैंट पर चुपी, कही महत्वपूर्ण बात

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 09:22 PM (IST)

कोलकाता : भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी को अपने संन्यास का फैसला खुद लेने दें। 1983 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे किरमानी ने कहा कि धोनी क्रिकेट प्रशंसकों के रोल मॉडल हैं और उन्होंने भारतीय टीम को क्रिकेट के तीनों प्रारुप में शीर्ष स्थान पर पहुंचाया है। किरमानी ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी से पहले कभी किसी ने ये नहीं सोचा था कि कोई विकेटकीपर भी बल्लेबाजी में योगदान देते हुए ऑलराउंडर बन सकता है।

विश्वकप के बाद धोनी के संन्यास लेने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि किसी को भी धोनी पर अपना मत नहीं थोपना चाहिए। धोनी को इस बारे में खुद फैसला लेने दें। किरमानी ने कहा कि वह रोल मॉडल हैं और वह जानते हैं कि उन्हें कब संन्यास लेना है। बता दें कि किरमानी भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। उनके नाम 88 टेस्ट मैचों में 2759 रन तो 49 वनडे में 373 रन दर्ज हैं।

Jasmeet