धोनी ने दिया पीएम मोदी की चिट्ठी का जवाब, प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए किया शुक्रिया

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 04:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को संन्यास की अटकलों पर लगाम लगाते हुए शाम 7.29 पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद से उनके फैंस, क्रिकेट जगत, बाॅलीवुड और राजनीति से जुड़े लोगों ने धोनी की प्रशंसा और उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धोनी की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी जिस पर धोनी ने पीएम का शुक्रिया अदा किया है। 

धोनी ने पीएम मोदी द्वारा लिखी चिट्ठी को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है। वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। 

मोदी ने पत्र में लिखा, ‘आप नए भारत की भावना के महत्वपूर्ण उदाहरणों में से एक है जिसमें युवाओं की तकदीर परिवार के नाम से नहीं लिखी जाती। वे खुद अपना नाम और भाग्य बनाते हैं।’ यह मायने नहीं रखता कि हम कहां से जाते हैं जब तक हमें यह पता हो कि हमें कहां जाना है। आपने यह जज्बा दिखाया है और इसके साथ कई युवाओं को प्रेरित किया।’ 

मोदी ने यह भी लिखा कि सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी का आकलन अन्याय होगा क्योंकि उनका प्रभाव असाधारण रहा है। उन्होंने लिखा, ‘महेंद्र सिंह धोनी नाम सिर्फ आंकड़ों या मैच जिताने में भूमिकाओं के लिए याद नहीं रखा जाएगा। सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर उनका आकलन ज्यादती होगी।’ 

प्रधानमंत्री ने लंबे पत्र में धोनी के शांतचित्त रवैये की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी हेयरस्टाइल क्या है। आपका शांत रवैया हार और जीत में समान रहा जो हर युवा के लिये काफी अहम है।’ धोनी अपने कैरियर में अलग अलग हेयरकट के लिए भी विख्यात रहे हैं। शुरूआती दौर में उनके लंबे बाल हुआ करते थे जिसकी एक समय पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी तारीफ की थी।

उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों और विकेटकीपरों में शामिल करते हुए मोदी ने कहा, ‘कठिन परिस्थितियों में आप भरोसेमंद साबित हुए और मैच को जीत तक ले जाने की आपकी शैली लोगों की यादों में पीढियों तक रहेगी, खासकर 2011 विश्व कप फाइनल।’ उन्होंने लिखा, ‘एक छोटे शहर के साधारण परिवार से आने के बाद आप राष्ट्रीय स्तर पर चमके और अपना नाम रोशन करने के साथ भारत को गौरवान्वित किया जो सबसे महत्वपूर्ण है।’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि धोनी की कामयाबी और व्यवहार करोड़ों युवाओं को ताकत और प्रेरणा देता है जो उनकी तरह बड़े स्कूलों या कॉलेजों में नहीं पढे या बड़े परिवारों से नहीं है लेकिन उनमें इतनी प्रतिभा है कि उच्चतम स्तर पर अलग पहचान बना सकें।’ उन्होंने जोखिम लेने की क्षमता और उन्हें सफल बनाने के लिए भी धोनी की तारीफ करते हुए टी20 विश्व कप 2007 का उदाहरण दिया जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के आखिरी ओवर में धोनी ने नये मध्यम तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा को गेंद सौंपी थी।

मोदी ने कहा, ‘भारतीयों की यह पीढी जोखिम लेने और एक दूसरे की क्षमता पर भरोसा करने से नहीं हिचकिचाती, कठिन से कठिन समय में भी। आपने कई मौकों पर जोखिम लेकर दबाव के हालात में उन युवाओं पर भरोसा जताया जिन्हें ज्यादा लोग जानते भी नहीं थे।’ उन्होंने कहा, ‘टी20 विश्व कप 2007 का फाइनल इसका सटीक उदाहरण है।’ 

उन्होंने सैन्य बलों के लिए धोनी के योगदान की भी तारीफ की। धोनी ने पिछले साल क्रिकेट से ब्रेक लेकर कई सप्ताह प्रादेशिक सेना में अपनी यूनिट के साथ ट्रेनिंग में बिताए। मोदी ने कहा, ‘हमारे सैनिकों के बीच आप सबसे खुश रहते थे। उनकी भलाई के लिए आपकी सोच भी सराहनीय है।’  उन्होंने यह भी कहा कि पेशेवर और निजी प्राथमिकताओं में संतुलन बनाना भी धोनी की खासियत है। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है एक खास पल जब आपके आसपास सभी जीत का जश्न मना रहे थे और आप अपनी प्यारी सी बेटी (जीवा) के साथ खेल रहे थे।’ 

यह घटना 2018 की है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल खिताब जीता था। मोदी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि साक्षी (धोनी की पत्नी) और जीवा को आपके साथ अधिक समय मिलेगा। उनके बलिदान और सहयोग के बिना यह कुछ नहीं हो पाता।’ 

गौर हो कि धोनी के अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने के कयास थे लेकिन उनके संन्यास की घोषणा के बाद उनके फैंस का दिल टूट गया। हालांकि वह यूएई में होने वाले आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करते नजर आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News