300वें मैच को धोनी ने बनाया यादगार, सैकेंड के 10वें हिस्से में की सबसे तेज स्टंपिंग

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 02:57 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत) : भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद क्रिकेटरों में से एक एमएस धोनी हैमिल्टन टी-20 के साथ ही अपने करियर के 300 ट्वंटी-20 मैच पूरे कर चुके हैं। अपने 300वें मैच को यादगार बनाने में धोनी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। टॉस जीतकर जब पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने महज 13 ओवर में एक विकेट खोकर 135 रन बोर्ड पर टांग दिए थे। तभी धोनी ने एक बार फिर से अपना जादू चलते हुए कीवी सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट के बेल उड़ाने में देरी नहीं लगाई। धोनी विकेट के पीछे इतने तेज थे कि उन्होंने बॉल पकड़कर स्टंप पर लगाने के लिए सैकेंड का सिर्फ 10वां हिस्सा ही इस्तेमाल में लिया। 
देखें वीडियो-

धोनी का रिकॉर्ड 


टी-20 में सबसे ज्यादा स्टंपिंग धोनी के नाम

धोनी अब तक 96 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इनमें उनके नाम पर 90 शिकार (56 कैच, 34 स्टंप) दर्ज है। इस तरह वह प्रत्येक पारी में कम से एक शिकार बनाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने एक पारी में ज्यादा से ज्यादा 5 शिकार बनाए हैं जो बाकी विकेटकीपरों से सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। 
टी-20 में सबसे ज्यादा शिकार
एमएस धोनी (भारत) मैच 96, शिकार 90, कैच 56, स्टंप 34
कामरान अकमल (पाकिस्तान), मैच 58, शिकार 60, कैच 28, स्टंप 32
दिनेश रामदीन (वैस्टइंडीज), मैच 68, शिकार 58, कैच 38, स्टंप 20
मुशफिक्कुर रहीम (बांगलादेश), मैच 77, शिकार 58, कैच 30, स्टंप 28
मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान), मैच 65, शिकार 54, कैच 26, स्टंप 28

300वें मैच में ऐसे किए धोनी ने शिकार

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 169 (आईपीएल में - 145 / सीएल में - 24)
भारत के लिए 96 (टी 20 आई में)
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 30 (आईपीएल में)
झारखंड के लिए 4 (टी 20 टूर्नामेंट में)
भारतीयों के लिए 1 (इंग्लैंड दौरे पर 2011)

मार्क बाउचर से अब सिर्फ 2 मैच पीछे

सबसे ज्यादा पारियों में विकेटकीपिंग करने का मामले में बाउचर के बाद दूसरे नंबर पर आए धोनी। देखें रिकॉर्ड-
596 - मार्क बाउचर
594 - एमएस धोनी
499 - कुमार संगकारा
485 - एडम गिलक्रिस्ट

Jasmeet