क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिला दिवस पर उठाया नया कदम, महिला कप्तान लेनिंग ने कहा- यह बेहद खास

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 04:33 PM (IST)

मेलबर्न : दो साल पहले टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलियाई महिला टीम की भारत पर रिकॉर्ड दर्शकों के सामने जीत की कलाकृति मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर स्थायी नुमाइश के लिए रखी जाएगी और महिलाओं के खेल में किसी भी टीम की यह पहली कलाकृति होगी। इस कलाकृति का अनावरण सोमवार को एमसीजी पर किया गया। 

यह एमसीजी टूर का हिस्सा होगी जिसे देखने हर साल करीब 130000 लोग आते हैं। इसे आस्ट्रेलियाई चित्रकार विंसेंट फेंटाउजो ने बनाया है। इस चित्र में टीम के 16 सदस्यों को ट्रॉफी थामे दिखाया गया है जबकि आसमान आस्ट्रेलियाई जर्सी के पीले और हरे रंग से रंगा है। आस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर खिताब जीता था। 

आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग ने कहा कि आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल खास था और अब उसे कलाकृति के रूप में स्थायी स्मृति बनाना और भी विशेष है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पहले इसका अनावरण हमें याद दिलाएगा कि क्या हासिल किया जा सकता है। आस्ट्रेलियाई टीम इस समय न्यूजीलैंड में 50 ओवरों का विश्व कप खेल रही है। उसने पहले दो मैचों में इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया।  

Content Writer

Raj chaurasiya