मुजीब का तेजतर्रार अर्धशतक बेकार, पाकिस्तान ने 3-0 से जीती वनडे सीरीज

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 12:43 AM (IST)

कोलंबो : कप्तान बाबर आजम के अर्धशतकों के बाद शादाब खान (3-42), शाहीन शाह अफरीदी (2-31) और फहीम अशरफ (2-43) की शानदार गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान ने शनिवार को अफगानिस्तान को 59 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। पाकिस्तान इसी के साथ आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर 1 पर पहुंच गया है। पाकिस्तान तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच से पहले 2-0 से आगे था। तीसरे वनडे में हालांकि वह मजबूत स्कोर नहीं बना पाए लेकिन शानदार गेंदबाजी के कारण वह मैच् जीतने में सफल रहे।

 

 

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए अच्छी शुरूआत की थी। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतक लगाकर स्कोर 268 तक पहुंचाने में मदद की थी। जवाब में शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ ने शुरुआती विकेट झटक कर अफगानिस्तान को झटका दे दिया। हालांकि बीच के ओवरों में मुजीब उर रहमान ने एक छोर संभाला और वनडे क्रिकेट इतिहास में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया। लेकिन उनका यह प्रयास काफी नहीं था। 

 

 

मुजीब ने 26 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। ऐसा कर उन्होंने राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 27 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। मुजीब ने 37 गेंदों में 5 चौके और पांच छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जितवा नहीं पाए। पिछले साल वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान का दबदबा रहा था। 2022 सीज़न में उन्होंने वेस्टइंडीज और नीदरलैंड को सीरीज क्लीन स्विप किया है। इसके बाद जनवरी 2023 में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड पर 2-1 से सीरीज़ जीत दर्ज की। फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती और अब अफगानिस्तान को 3-0 से हराकर उन्होंने रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया।

 

 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग तालिका में शीर्ष पर था जबकि पाकिस्तान 115.8 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था। अब पाकिस्तान 118.48 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने अंकों में कोई बदलाव नहीं होने के साथ दूसरे स्थान पर है। 

संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान 50 ओवर में 268/8 (बाबर आजम 60, मोहम्मद रिजवान 67, आगा सलमान 38 नाबाद; गुलबदीन नायब 2-36, फरीद अहमद 2-70)
अफगानिस्तान 48.4 ओवर में 209 रन (मुजीब उर रहमान 64) , शाहिदुल्लाह 37; शादाब खान 3-42, शाहीन अफरीदी 2-31, फहीम अशरफ 2-43) 59 रन से।

Content Writer

Jasmeet