7 सालों से ओपिनंग मुकाबला हार रही मुंबई, इन टीमों ने 2-2 बार हराया

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस 2013 के बाद से एक सीजन का मैच
2013 बनाम आरसीबी : दो रन से हार गया
2014 बनाम केकेआर : 41 रन से हार गया
2015 बनाम केकेआर : सात रन से हार गए
2016 बनाम आरसीपीएस : नौ विकेट से हार गया
2017 बनाम आरसीपीएस : 7 विकेट से हारे
2018 बनाम सीएसके : एक विकेट से हारे
2019 बनाम दिल्ली : 37 रन से हार गए
2020 बनाम सीएसके : 5 विकेट से हारे

प्लेऑफ में मुंबई की जीत प्रतिशत है अच्छी
मुंबई इंडियंस 63 फीसदी
कोलकाता नाइट राइडर्स 60 फीसदी
चेन्नई सुपर किंग्स 59 फीसदी
डैक्कन चार्जर्स 50 फीसदी
राजस्थान रॉयल्स 50 फीसदी
आर.पी.एस. 50 फीसदी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 45 फीसदी
सनराइजर्स हैदराबाद    44 फीसदी
किंग्स इलेवन पंजाब 25 फीसदी
दिल्ली कैपिटल्स 17 फीसदी
गुजरात लायंस 00 फीसदी

बता दें कि मुंबई ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की ओर से अंबाति रायुडू ने शानदार 71 रन बनाए। इसके अलावा चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने भी अर्धशतक लगाया। मुंबई सात सालों से अपना ओपनिंग मुकाबला नहीं जीत पाया है।

Jasmeet