मुंबई के नाम दर्ज है IPL इतिहास की सबसे बड़ी जीत, इस टीम को 146 रन से दी थी मात

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 11:31 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीम है जिसने रिकाॅर्ड 5 बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं आज का दिन इस आईपीएल फ्रेंचाइजी और उनके खिलाड़ियों के लिए काफी खास है क्योंकि चार साल पहले आज ही के दिन (6 मई 2017) को मुंबई ने 146 रन से आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की थी। 

PunjabKesari

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए इस आईपीएल मैच में मुंबई टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम की शुरूआत अच्छी रही और पहली विकेट के लिए लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल के बीच 79 रन की साझेदारी हुई। पटेल ने 22 गेंदों पर 25 रन बनाए और आउट हो गए। इसके बाद कीरोन पोलार्ड ने शानदार पारी खेलते हुए 35 गेंदों पर 63 रन बनाए। वहीं सिमंस ने भी 43 गेंदों पर 66 रन बनाए थे। टीम के धमाकेदार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा (10    ) के आउट होने के बाद 14 गेंदों में 29 रन की पारी खेली और दिल्ली को 213 रन का लक्ष्य दिया। 

PunjabKesari

इस बड़े लक्ष्य को भेदने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत खराब रही। मैच की शुरूआत से ही मुंबई के गेंदबाज खासकर हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा दिल्ली पर हावी रहे और क्रमशः 22 और 11 रन देकर 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं लसिथ मलिंगा ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और मात्र 5 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस तरह मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली को मात्र 66 रन पर ढेर कर दिया और आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली। 

आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत : 

5. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 2008 में 140 रन के बड़े अंतर से हराया था। 

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 130 रन से जीत दर्ज की थी। 

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) को 2015 में 138 रन से शिकस्त दी थी। 

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस को 2016 में 144 रन से मात दी थी

1. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को साल 2017 में 146 रन हराया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News