रोमांचक मुकाबले में जीता मुंबई, पंजाब को 3 रनों से हराया

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 08:40 AM (IST)

मुंबईः अपने लिए करो या मरो के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और उसे 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बनाने दिए। लेकिन उसके बाद केएल राहुल (60 गेंद में 94 रन) की जबरदस्त पारी और उनकी आरोन फिंच (35 गेंद में 46 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 115 रन की बड़ी साझेदारी से एक समय जीत के करीब खड़ी किंग्स इलेवन के हाथ से मैच को जसप्रीत बुमराह ने दो ओवर में 10 रन देकर राहुल, फिंच और स्टोयनिस जैसे दिग्गजों को आउट करते हुए छीन ली।  

युवराज सिंह फिर फेल रहे और 1 रन ही बना सके। पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन ही बना सकी और 3 रन से हार गई। इस हार के साथ पंजाब के लिए नॉकआउट की उम्मीद खत्म हो गई हैं, जबकि मुंबई ने अपनी उम्मीदों को अभी बनाए रखा है। पंजाब और मुंबई के 12-12 अंक है, लेकिन पंजाब नेट रनरेट में बेहद नीचे जबकि मुंबई चाैथे स्थान पर काबिज है। 

MI 186/8 (20.0 Ovs)

KXIP 183/5 (20.0 Ovs)

  CRR: 9.15

Mumbai Indians won by 3 runs

इससे पहले  किरोन पोलार्ड के अर्धशतक की बदाैलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा। पोलार्ड ने 23 गेंदों में सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चाैके आैर 3 छक्के शामिल रहे। कृणाल पांड्या ने 32 रनों की पारी खेली। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में एंड्रयू टाॅय ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने 2 जबकि अंकित राजपूत आैर मार्क स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला। 

टाॅय ने मैच के चाैथे ओवर की पहली गेंद पर ओपनर इविन लुईस को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। वह 9 रन बनाकर पवेलियन लाैटे। आउट होने से पहल लुईस ने सूर्यकुमार यादव के साथ पहले विकेट के लिए 37 रन बटोरे। इसके बाद टाॅय ने यादव आैर इशान किशन को आउट कर मुंबई की कमर तोड़कर रख दी। यादव 27 जबकि किशन 20 रन बनाकर पवेलियन लाैटे। चाैथे नंबर पर आए कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके आैर 6 रन बनाकर चलते बने। उन्हें अंकित राजपूत ने आउट किया।

Punjab Kesari