मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद में हो सकता है ओपनिंग मैच, यह है कारण

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के दो क्रिकेटरों समेत 13 लोगों के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस कारण आईपीएल 2020 के ओपनिंग मैच से भी सीएसके बाहर हो गया है। पहले यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना था। लेकिन अब मुंबई इंडियंस के साथ नई टीम भिड़ेंगी। संभावना है कि यह टीम सनराइजर्स हैदराबाद हो सकती है।


नियमों के मुताबिक आईपीएल का पहला मैच विजेता और उपविजेता टीमों के बीच करवाया जाता है। लेकिन सीएसके के पीछे हटने से अब 2018 आईपीएल का फाइनलिस्ट यानीकि सनराइजर्स हैदराबाद आगे आ सकता है। वैसे भी हैदराबाद सितारा खिलाडिय़ों से सजी हुई टीम है। ऐसे में मुंबई के साथ ओपनिंग मैच से बढिय़ा शुरुआत आईपीएल 2020 को नहीं मिल सकती।


बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि सबसे बड़ी राहत यह है कि चेन्नई टीम बाकी कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आ गए हैं। बीसीसीआई अब शेड्यूल बनाने में बिजी है। खुद चेयरमैन बृजेश पटेल शेड्यूल बनवा रहे हैं। इसके लिए बोर्ड अमीरात क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी का सहयोग ले रहा है। 

Jasmeet