मुंबई ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऑल आउट होने के बावजूद जीते सबसे ज्यादा मैच

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 12:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2021 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने 10 रन से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही मुंबई ने बड़ा रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही मुंबई सबसे ज्यादा बार ऑल आउट होने के बावजूद मैच जीतने वाली आईपीएल टीम बन गई है। 

मुंबई ने इस जीत के साथ तीसरी बार ऑल आउट होने के बावजूद मैच को अपने नाम किया है। वहीं इस मामले में दूसरे, तीसरे और चौथे नम्बर पर केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का नाम आता है जिन्होंने ऑल आउट होने के बावजूद 2 बार जीत दर्ज की है। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स और राॅजस्थान राॅयल्स का नाम भी शामिल है जिन्होंने इस मामले में एक-एक मैच जीता है। 

ऑल आउट होने के बाद अधिकांश मैच जीतने वाली आईपीएल टीम 

3 - मुंबई इंडियंस 
2 - कोलकाता नाइट राइजर्स
2 - सनराइजर्स हैदराबाद
2 - पंजाब किंग्स
1 - चेन्नई सुपर किंग्स
1 - राजस्थान राॅयल्स
0 - दिल्ली कैपिटल्स
0 - राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (43) और सूर्यकुमार यादव (36 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रन) की बदलौत ऑल आउट होकर 152 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी केकेआर को मुंबई के गेंदबाजों ने टिकने नहीं दिया। हालांकि एक समय केकेआर को जीतता नजर आ रही थी लेकिन मुंबई के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण केकेआर हार गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News