Delhi Capitals के गेंदबाजी कोच बने Munaf Patel, भारत की वर्ल्ड कप जीत में रहे थे हीरो

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 09:39 PM (IST)

खेल डैस्क : विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (Munaf Patel) गेंदबाजी कोच के रूप में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के नए सहयोगी स्टाफ में शामिल हो गए हैं। मुनाफ क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव और मुख्य कोच हेमांग बदानी की अध्यक्षता वाले बैकरूम स्टाफ में शामिल होंगे। वर्ष की शुरुआत में, फ्रैंचाइज़ी ने अपने लंबे समय से कार्यरत मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से नाता तोड़ लिया था। उनकी जगह पर राव और बदानी के नए कोचिंग समूह को मंजूरी दी गई थी। अब इसमें गेंदबाजी कोच के तौर पर मुनाफ जुड़ जाएंगे।

 


मुनाफ वह भूमिका निभाएंगे जो पहले जेम्स होप्स संभाल रहे थे। तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा मुनाफ के पास राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के साथ 63 आईपीएल मैच खेलने का भी अनुभव है, जिसमें उन्होंने 7.51 की इकॉनमी से 74 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2017 में खेला था।

 


बता दें कि आईपीएल 2024 में दिल्ली टीम का प्रदर्शन निराशाजनक साबित हुआ था। टीम ने 14 मैच में सिर्फ 7 जीत हासिल की थीं और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकामयाब रही। जिसके बाद कोचिंग स्टाफ पर फ्रेंचाइजी ने जुलाई में एक्शन लिया। रिकी पोटिंग और उनके स्टाफ को बर्खास्त कर दिया गया था।

 

बहरहाल आगामी आईपीएल नीलामी से पहले दिल्ली ने 6 प्लेयर रिटेन किए हैं। टीम मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को अब तक टाइटल नहीं मिला है और वो चाहेंगे कि इस बार टीम ट्रॉफी जीते। जिंदल ने कहा कि ऋषभ पंत को निश्चित रूप से रिटेन किया जाएगा। हमारे पास अक्षर पटेल भी हैं, जो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, खलील अहमद... को हम रिटेन कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News