बांग्लादेश के लिए 5,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने मुशफिकुर

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 03:38 PM (IST)

चटगांव : मुशफिकुर रहीम श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के शुरूआती टेस्ट के चौथे दिन बुधवार को लंच तक 85 रन बनाकर 5,000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए। मुशफिकुर ने लिटन दास के साथ 165 रन की नाबाद साझेदारी बना ली है जिससे बांग्लादेश ने श्रीलंका के पहली पारी के 397 रन के जवाब में तीन विकेट पर 385 रन बना लिए हैं। 

इससे बांग्लादेश की टीम लंच तक पहली पारी में केवल 12 रन से पीछे है। जब सुबह खेल शुरू हुआ तो मुशफिकुर 5,000 रन की उपलब्धि से 15 रन पीछे थे और उन्होंने अपने 81वें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडों पर फाइन लेग ऑफ पर दो रन लेकर इसे पूरा किया। इस बल्लेबाजी जोड़ी ने श्रीलंका के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सुबह के सत्र में इस धीमी पिच पर 67 रन जोड़े। 

मुशफिकुर (35 वर्षीय) ने 2005 में लार्ड्स पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने 222 गेंद की पारी के दौरान महज तीन चौके लगाए। लिटन ने 188 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल भी इस पारी में टेस्ट में 5,000 रन की उपलब्धि पूरा करने करीब थे लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 133 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए जिससे वह अभी 19 रन से पिछड़ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News