सचिन के बराबर खेल चुके Mushfiqur Rahim के नाम जुड़ा गजब रिकॉर्ड, बने नंबर वन
punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 09:10 PM (IST)
खेल डैस्क : विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम से खेलते हुए 24 साल हो गए हैं। इतने ही साल क्रिकेट भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी खेली थी। बहरहाल, इन सालों के दौरान मुश्फिकुर ने 93 टेस्ट खेले। ढाका के मैदान पर साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान भी वह सक्रिय रहे। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जो उन्हें नंबर वन बना गया है। रहीम टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन तक पहुंचने वाले अपने बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
तमीम इकबाल 70 टेस्ट (134 पारियों) में 5134 रन के साथ बांग्लादेश के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शाकिब अल हसन और मोमिनुल हक ने क्रमश: 4609 और 4269 रन बनाए हैं। श्फिकुर रहीम ने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से वह इस प्रारूप में बांग्लादेश के लिए मजबूती से खड़े दिखे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ आया है जिसमें उन्होंने 17 टेस्ट मैचों (30 पारियों) में 1346 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। उन्होंने भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाए हैं।
💥 Standard setter💥
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 22, 2024
Congratulations to Mushfiqur Rahim on this monumental achievement, becoming the first Bangladeshi cricketer to reach 6,000 runs in Test cricket. 👏🇧🇩#BCB #Cricket #BANvSA #WTC25 #TestCricket #CricketLegend pic.twitter.com/ocDm7m8aCG
बहरहाल, बांग्लादेश टीम अभी टेस्ट गंवाने की कागार पर है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रन पर ढेर कर दिया था। जवाब में अफ्रीका ने 308 रन बनाकर 202 रन की लीड ले ली। जवाब में खेलते हुए दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। इस दौरान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में तीन विकेट लिए, ने कहा कि इंशाअल्लाह, कल वे (बांग्लादेशी बल्लेबाज) यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी करे। अन्य बल्लेबाज भी बड़ी साझेदारियां करें। अगर हम उन्हें 200 से अधिक का लक्ष्य दे सकते हैं, तो हम निश्चित रूप से जीत सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद।
दक्षिण अफ्रीका : टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेलटन, मैथ्यू ब्रीट्जके, काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, डेन पिड्ट।