मुश्फिकुर रहीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 05:16 PM (IST)
मीरपुर : विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के कारण आउट होने वाले बंगलादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आज बंगलादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन के 41वें ओवर के दौरान काइल जेमीसन की गेंद को बल्ले से खेलने के बाद मुश्फिकुर ने अपने दाहिने हाथ से रोका।
इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़यिों ने अपील की और टीवी अंपायर अहसान रजा ने मुश्फिकुर को आउट करार दिया। पहले ऐसे आउट होने को ‘हैंडल्ड द बॉल' की श्रेणी में रखा जाता था। लेकिन 2017 में आईसीसी के नियमों में हुए परिवर्तन के बाद इसे ‘ऑब्स्ट्रक्ट द फ़ील्ड' या ‘फ़ील्डिंग में बाधा' की श्रेणी में ही रखा जाने लगा।
Mushfiqur Rahim becomes the first Bangladesh player to be dismissed for handling the ball.pic.twitter.com/cMdWVcNpNt
— CricTracker (@Cricketracker) December 6, 2023
इससे पहले 29वें ओवर के दौरान भी मुश्फिकुर ने गेंद को हाथ से मारने का प्रयास किया था, लेकिन तब वह बीट हो गए थे। मुश्फिकुर 35 रन बनाकर हुए उन्होंने शहादत हुसैन के साथ 57 रनों की साझेदारी की थी।