सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : 19 साल के देवदत्त पडिक्कल कर रहे रनों की बरसात, धुरंधर छूटे पीछे

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली : इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के दौरान कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। देवदत्त 11 मैचों में रिकॉर्ड 549 रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं। खास बात यह है कि टूर्नामैंट के दौरान वह एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। 19 साल के देवदत्त ने इसी साल कर्नाटक के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डैब्यू किया था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड 609 रन बनाए थे। अब एक बार से वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हो गए हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टॉप बल्लेबाज

देवदत्त पड्डीकल  (कर्नाटक) : 11 मैच, 549 रन, शतक 1, अर्धशतक 5, औसत 68.50, चौके 56, छक्के 31
रितु गायक्वाड (महाराष्ट्र) : 11 मैच, 419 रन, अर्धशतक 3, औसत 41.90, चौके 39, छक्के 19
सूर्यकुमार यादव (मुंबई) : 11 मैच, 392 रन, अर्धशतक 4, औसत 56.00, चौके 43, छक्के 14
हर्षल पटेल (हरियाणा) : 12 मैच, 374 रन, अर्धशतक 2, औसत 31.16, चौके 43, छक्के 22
ए वाघमोरे (बड़ौदा) : 12 मैच, 364 रन, अर्धशतक 3, औसत 45.50, चौके 35, छक्के 18

देवदत्त पडिक्कल की आखिरी 10 पारियां

87 बनाम हरियाणा
57 बनाम मुंबई
2 बनाम पंजाब
63 बनाम झारखंड
36 बनाम तमिलनाडु
11 बनाम गोवा
37 बनाम बिहार
75 बनाम सर्विसेज
122 बनाम आंध्रा
5 बनाम बड़ौदा

देवदत्त पडिक्कल का क्रिकेट करियर


फर्स्ट क्लास : 5 मैच, 258 रन, 25.80 औसत, 3 अर्धशतक, 27 चौके, 3 छक्के
लिस्ट ए : 13 मैच, 650 रन, 59.09 औसत, 5 अर्धशतक, 2 शतक, 65 चौके, 11 छक्के
ट्वंटी-20 : 11 मैच, 548 रन, 68.50 औसत, 5 अर्धशतक, 1 शतक, 56 चौके, 31 छक्के

बता दें कि कर्नाटक का सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के पहले मैच में हरियाणा के साथ मुकाबला था जिसे कर्नाटक ने ओपनरों देवदत्त पडिक्कल (87) और लोकेश राहुल (66) के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत हासिल कर लिया। हरियाणा ने सेमीफाइनल मुकाबले में 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि कर्नाटक ने 15 ओवर में ही दो विकेट पर 195 रन बनाकर जीत हासिल कर ली और फाइनल में प्रवेश कर लिया। कर्नाटक पिछले साल इस टूर्नामैंट का चैम्पियन बना था।

Jasmeet