मुश्ताक अली ट्रॉफी : देवदत्त पड्डीकल रहे टॉप स्कोरर, साई किशोर टॉप बॉलर, जानें पूरे आंकड़े

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के मशहूर सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी टूर्नामैंट में बीते दिनों कर्नाटक ने एक बार फिर से दबदबा कायम रखते हुए फाइनल में एक रन से तमिलनाडु को हरा दिया। पूरी सीरीज के दौरान कर्नाटक के 19 साल के बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल शानदार बल्लेबाजी कारण छाए रहे। पड्डीकल  12 मैचों में 580 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे वहीं, साई किशोर ने 12 मैचों में सर्वाधिक 20 विकेट लिए। आइए देखते हैं मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामैंट के कुछ रोचक आंकड़े

मुश्ताक अली ट्रॉफी के टॉप बल्लेबाज

Mushtaq Ali Trophy: Devdutt Paddikal top scorer, Sai Kishore is the top bowler
देवदत्त पड्डीकल  (कर्नाटक) : 12 मैच, 580 रन, शतक 1, अर्धशतक 5, औसत 64.44, चौके 59, छक्के 33
रितु गायक्वाड (महाराष्ट्र) : 11 मैच, 419 रन, अर्धशतक 3, औसत 41.90, चौके 39, छक्के 19
सूर्यकुमार यादव (मुंबई) : 11 मैच, 392 रन, अर्धशतक 4, औसत 56.00, चौके 43, छक्के 14
हर्षल पटेल (हरियाणा) : 12 मैच, 374 रन, अर्धशतक 2, औसत 31.16, चौके 43, छक्के 22
ए वाघमोरे (बड़ौदा) : 12 मैच, 364 रन, अर्धशतक 3, औसत 45.50, चौके 35, छक्के 18

मुश्ताक अली ट्रॉफी के टॉप गेंदबाज

Mushtaq Ali Trophy: Devdutt Paddikal top scorer, Sai Kishore is the top bowler
आर साई किशोर, तमिलनाडु 12 मैच, 20 विकेट, 4/6 बैस्ट
एस गोपाल कर्नाटक 12 मैच, 19 विकेट, 5/19 बैस्ट
एचवी पटेल हरियाणा 12 मैच, 19 विकेट, 3/14 बैस्ट
डीजी नलकांड विदर्भ 6 मैच, 16 विकेट, 5/18 बैस्ट
एलआई मेरीवाला 7 मैच, 16 विकेट, 5/21 बैस्ट

बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के
33 देवदत्त पड्डीकल (कर्नाटक)
22 हर्षल पटेल (हरियाणा)
19 आर गायक्वाड़ (महाराष्ट्र)
18 मनीष पांडे (कर्नाटक)
18 ए वाघमोरे (बड़ौदा) : 

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

Mushtaq Ali Trophy: Devdutt Paddikal top scorer, Sai Kishore is the top bowler
10 मनीष पांडे (कर्नाटक)
7 एस बाम्बरी चंडीगढ़
7 रितु गायक्वाड़
7 देवदत्त पड्डीकल 
7 आर दलाल

सबसे ज्यादा रन एक पारी में
250/3 कर्नाटक बनाम सर्विसेस

एक मैच में सबसे ज्यादा रन
464 पंजाब बनाम मुंबई

सबसे बड़ी जीत
113 रन से तमिलनाडु बनाम विदर्भ

सबसे ज्यादा आऊट (विकेटकीपर)
एनएस नैक (महाराष्ट्र) 11 मैच, 9 आऊट, 6 कैच, 3 आऊट

सबसे अच्छी औसत
नेरेन रैड्डी 6 मैच, 94 रन, 3 नॉट आऊट, 94.00 औसत


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News