ब्राजील दौरे के दौरान मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी : फुटबॉलर स्वीटी देवी

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 08:14 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय महिला फुटबाल टीम की डिफेंडर नगनबम स्वीटी देवी का मानना है कि टीम को ब्राजील, चिली और वेनेजुएला जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होने और एक इकाई के रूप में खेलने की जरूरत है। स्वीटी टीम के ब्राजील आगामी दौरे को लेकर उत्साहित हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार स्वीटी ने कहा कि हमें मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। ब्राजील के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा। हमारे कोच रणनीतिक पहलू पर गौर कर रहे हैं। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें टीम के रूप में एकजुट होकर खेलने की जरूरत है। टीम की आपसी समझ काफी अधिक है और एकजुट होकर खेलेंगे। हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन हम दमदार खेल दिखाएंगे।

स्वीटी से जब पूछा गया कि ब्राजील में तीन मैच खेलने की खबर सुनने के बाद उनके दिमाग में सबसे पहले कौन सी बात आई। उन्होंने कहा कि मार्ता। उनके खिलाफ खेलना बड़ी चुनौती होगी। हम उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे। हम अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। यदि संभव हो तो हम मैच के बाद उनके साथ बात करना चाहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News