स्पीड चैस – विश्व नंबर 4 फ्रांस के मकसीम से हारे निहाल सरीन

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 09:34 PM (IST)

त्रिचूर ,केरल ( निकलेश जैन ) भारतीय 16 वर्षीय शतरंज ग्रांड मास्टर और भविष्य की बड़ी उम्मीद माने जा रहे निहाल सरीन नें चेस डॉट कॉम  स्पीड चेस ऑनलाइन शतरंज के प्री क्वाटर फाइनल मे विश्व नंबर 4 फ्रांस के 30 वर्षीय ग्रांड मास्टर मकसीम लाग्रेव को जोरदार टक्कर दी पर मकसीम जीतकर क्वाटर फाइनल पहुँचने मे सफल रहे और अब उनका मुक़ाबला विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और ईरान के परहम मघसूदलू के विजेता से होगा । निहाल ओर मकसीम के बीच कुल 28 मुक़ाबले खेले गए जिन्हे तीन अलग अलग फॉर्मेट मे खेला गया और मकसीम नें 16.5-11.5 से मुक़ाबला जीता। 
सबसे पहले दोनों के बीच 5 मिनट के 9 मुक़ाबले हुए जिसमें निहाल नें पहला ही मैच जीता पर उसके बाद मकसीम नें सावधानी से खेला और किसी तरह 6-3 की बढ़त कायम कर ली । इसके बाद 3 मिनट के 9 मुक़ाबले खेले गए जिसमें स्कोर 5-4 से फिर मकसीम के पक्ष मे गया और कुल स्कोर 11-7 हो गया और इसके बाद थी बारी 1 मिनट के 10 बुलेट मुक़ाबले की जिसमें भी मकसीम नें लय नहीं खोयी और 5.5 अंक बनाए जबकि निहाल के खाते 4.5 अंक आए और फाइनल स्कोर 16.5-11.5 रहा । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News