IPL 2019 : टेस्ट क्रिकेट खेलने से आत्मविश्वास मिला : मयंक अग्रवाल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 12:35 AM (IST)

जालन्धर :  किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अच्छे टच में नजर आ रहे थे। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि यहां ढेर सारे रन बने हैं। टेस्ट में पदार्पण करने से भी मुझे आत्मविश्वास मिला। मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं उससे खुश हूं। मूल बातें वही रहती हैं। आपको बस अपना चांस लेने की जरूरत है। हमने दूसरे और तीसरे विकेट के लिए पचास रन जोड़े। मुझे लगा कि विकेट नहीं गंवाने से हमें मदद मिली। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा स्कोर है। गेल और सरफराज ने शानदार पारियां खेलीं।

मयंक अग्रवाल के कैच पर विवाद, देखें आऊट थे या नहीं, 

मैच के दौरान मयंक अग्रवाल का विकेट विवाद का कारण बना रहा। दरअसल मयंक जब 22 रन बनाकर खेल रहे थे तब उनका गौथम की गेंद पर लगाया गया एक शॉट धवल कुलकर्णी ने बाउंड्री रोप पर पकड़ लिया। हालांकि रिप्ले देखने में लग रहा था कि कुलकर्णी का पांव रस्सी से टच हो गया है। क्योंकि पैर का नजदीकि कोई फुटेज नहीं मिला। ऐसे में अंपायर ने अग्रवाल को आऊट करार दे दिया। वहीं, थर्ड अंपायर के निर्णण से मयंक भी हैरान दिखे। देखें वीडियो-

 

 

Jasmeet