अल्काराज को हराकर साल की 20वीं जीत के साथ फाइनल में पहुंचे नडाल

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 06:04 PM (IST)

इंडियन वेल्स : राफेल नडाल ने बीएनपी परिबास ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में भविष्य का सितारा माने जा रहे स्पेन के किशोर खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज को हराकर मौजूदा साल के अपने जीत-हार के रिकॉर्ड को 20-0 कर लिया। रिकॉर्ड 21 ग्रैंड स्लैम के विजेता नडाल ने अपने से 17 साल छोटे खिलाड़ी को 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की।

18 साल के अल्काराज ने हमवतन नडाल को अच्छी टक्कर दी लेकिन वह तीन घंटे 12 मिनट तक चले मैच में उनके अनुभव की चुनौती से पार नहीं पा सके। नडाल का 20-0 का जीत हार का  रिकॉर्ड 1990 के बाद से किसी सत्र  की तीसरी सबसे अच्छी शुरुआत है। वह फाइनल में टेलर फ्रिट्ज का सामना करेंगे।

20वीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज 2012 में जॉन इस्नर के बाद फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी है। वह 2001 में आंद्रे अगासी के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाले अपने देश का पहला खिलाड़ी बनना चाहेंगे। फ्रिट्ज ने सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव की लगातार 13 मैचों की जीत के सिलसिले को 7-5, 6-4 से हराकर खत्म किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News