नडाल ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से पहले अबू धाबी में खेलने के लिए तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्ली: विश्व नंबर 1 खिलाड़ी राफेल नडाल ने घुटने की चोट के बाद मुकाबला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप से वापसी करने को तैयार हैं। 28 से 30 दिसंबर के बीच आबू धाबी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए स्पेन के नडाल ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं।



31 वर्षीय नडाल ने इस साल दो ग्रैंड स्लैम जीते, जिसमें उनका 10 वां फ्रेंच ओपन और तीसरा यूएस ओपन ख़िताब शामिल है। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन की शुरुआत से पहले वह फिट और तैयार होने की उम्मीद रखेंगे।

जोकोविच और वावरिंका की भी वापसी
नडाल के अलावा नोवाक जोकोविच और स्टांस वावरिंका भी टूर्नामेंट में खेल सकते है। जुलाई के बाद चोट की वजह से कोर्ट से बाहर चल रहे जोकोविच के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले यह टूर्नामेंट अपनी तैयारी को जानने के लिए एक बेहतर मौका होगा तो वहीं वावरिंका विंबलडन के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में उतरेंगे।