नडाल ने एटीपी कप में स्पेन को जीत दिलाई, क्रोएशिया और जापान भी जीते

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 07:26 PM (IST)

ब्रिस्बेन : स्पेन को डेविस कप खिताब दिलाने के कुछ सप्ताह बाद राफेल नडाल ने एटीपी कप में भी शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई। शीर्ष रैंकिंग के नडाल ने पर्थ में सोमवार को पाब्लो कुएवास को 6-2, 6-1 से हराया जिससे स्पेन ने उरूग्वे के खिलाफ जीत दर्ज की। राबर्टो बातिस्ता आगुट ने 19 वर्षीय फ्रैंको रोंकाडेली को 6-1, 6-2 से हराकर स्पेन को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। स्पेन ने ग्रुप बी में अब तक दोनों मुकाबले जीते हैं और उसका अगला सामना अजेय जापान से होगा।

इस मैच से इस ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला होगा जिसे सिडनी में होने वाले प्लेऑफ में सीधा प्रवेश मिलेगा। पहली बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में छह ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें से प्रत्येक ग्रुप में चोटी पर रहने वाली टीमें तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली दो सर्वश्रेष्ठ टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। ब्रिस्बेन में नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के खिलाफ गेल मोनफिल्स को 6-3, 6-2 से हराकर सर्बिया को बराबरी पर दिलाई। बेनोइट पियरे ने पहले मैच में डुसान लाजोविच को 6-2, 5-7 (6), 6-4 से हराकर फ्रांस को बढ़त दिलाई थी। अब ग्रुप ए के इस मैच का फैसला युगल से होगा।

ऑस्ट्रिया ने सिडनी में अर्जेंटीना के खिलाफ दोनों मैच जीत कर अजेय बढ़त हासिल की। ये दोनों देश ग्रुप ई में 1-1 से बराबरी पर हैं। इस ग्रुप में अजेय क्रोएशिया शीर्ष पर है। पूर्व यूएस ओपन चैंपियन मारिन सिलिच ने कास्पर जुक को 7-6 (8), 6-4 से हराकर क्रोएशिया को पोलैंड पर जीत दिलाई। हुबर्ट हरकाज ने बोर्ना कोरिच को 6-2, 6-2 से हराकर स्कोर बराबर कर दिया था लेकिन इवान डोडिग और निकोला मेटकिच की युगल जोड़ी ने हरकाज और लुकास कुबोट पर 6-2, 6-1 से जीत हासिल की। ब्रिस्बेन में केविन एंडरसन की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने चिली पर जीत दर्ज की जबकि जापान ने पर्थ में जार्जिया के खिलाफ दोनों एकल मैच जीतकर अपना अजेय अभियान जारी रखा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News