शानदार गेंदबाजी करने वाले नदीम ने कहा - दो साल से कैरम बॉल सीख रहा था, आज किया इस्तेमाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 12:04 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करने वाले शाहबाज़ नदीम ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। नदीम ने कहा कि मैं पिछले कई साल से इस तरह से खेल रहा हूं। यह महत्वपूर्ण जब आपको मौका मिले तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें और ये आज बाहर आया। मैं कैरम गेंद पर पिछले दो साल से काम कर रहा हूं और मैंने सोचा कि आज सही समय इस गेंद को फेंकने का क्योंकि उनकी टीम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। 

राउंड आर्म गेंद ने अधिक उछाल नहीं लिया लेकिन यह निर्भर करता है कि आप कहां पिच कर रहे हो। यदि आप लैदर पर पिच कर रहे तो यह नीचे रहेगी और यदि आप इसे सीम पर फेंकेंगे तो यह उछाल लेगी। आज मैं लैदर को स्किड कराने की कोशिश कर रहा था। टीम में योगदान आपको उत्साहित करता है। हर किसी ने अपना काम सही से किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News