वावरिंका से क्वार्टरफाइनल में एक सेट जीतकर हारे नागल

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 12:51 PM (IST)

 

प्राग (चेक गणराज्य): भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने गुरूवार को प्राग ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहला सेट अपने नाम कर तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टान वावरिंका को चुनौती दी लेकिन फिर दबाव में आकर हार गए। तेईस साल के भारतीय ने स्विट्जरलैंड के दमदार खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट शानदार तरीके से 6-2 से अपने नाम कर उलटफेर करने की उम्मीद जगा दी। 

लेकिन ऐसा नहीं हो सका और 127वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय को दुनिया के 17वें नंबर के वावरिंका ने अगले दो सेट 6-0 6-1 से जीतकर पराजित कर दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला एक घंटे 19 मिनट तक चला।

नागल ने कई ग्रैंडस्लैम विजेता और स्विस स्टार रोजर फेडरर के खिलाफ पिछले साल अमेरिकी ओपन में एक सेट जीता था और फिर हार गये थे। उन्होंने निचली रैंकिंग के स्थानीय खिलाड़ी किरी लेहेका के खिलाफ 5-7 7-6 6-3 से जीत दर्ज कर 137,560 यूरो इनामी राशि के इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।

 

 

neel