अफगानिस्तान के कप्तान का बड़ा बयान - फिटनेस बड़ा मसला, संघर्ष कर रहे हैं खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 05:41 PM (IST)

लीड्स : अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने विश्व कप में अपनी टीम के लगातार लचर प्रदर्शन के बाद विश्व क्रिकेट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच फिटनेस के महत्व पर जोर दिया। अफगानिस्तान ने विश्व कप में अपने सभी नौ मैच गंवाए। उसे गुरुवार को अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज से 23 रन से हार का सामना करना पड़ा।

गुलबदीन ने कहा, ‘फिटनेस बड़ा मसला है, लड़के संघर्ष कर रहे हैं। अगर आप पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं तो आपको हर विभाग में फिट होना चाहिए। अगर आप फिट नहीं हैं तो कुछ भी अच्छा नहीं होगा।' उन्होंने कहा, ‘हमने इस विश्व कप में काफी कुछ सीखा है और जानते हैं कि हमें सुधार करने के लिए क्या करना है। हम सकारात्मक पहलुओं पर गौर करके कड़ी मेहनत जारी रखेंगे। हमने कम समय में एक टीम के रूप में काफी कुछ हासिल किया है तथा इस विश्व कप के बाद हमारी क्रिकेट का अंत नहीं हो रहा है।' 

Sanjeev