नजमुल हसन लगातार तीसरी बार BCB के अध्यक्ष चुने गए
punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 05:50 PM (IST)

ढाका : नजमुल हसन लगातार तीसरी बार बंगलादेश क्रिकेट बोडर् (बीसीबी) के अध्यक्ष चुने गए हैं। नजमुल को यहां बुधवार को बीसीबी मुख्यालय में बीसीबी के नवगठित निदेशक मंडल ने निर्विरोध अध्यक्ष चुना। यह पहली बार है कि नजमुल और उनके अनौपचारिक पैनल को बहुमत से चुना गया है। 2012 में पहली बार बीसीबी के अध्यक्ष बने और बाद में दो बार इस पद के लिए फिर से चुने गए नजमुल को 2013 और 2017 में चुनाव नहीं लड़ना पड़ा था, क्योंकि उनका पैनल निर्विरोध खड़ा था।
इस बार हालांकि नजमुल ने एक पैनल के खिलाफ खड़े होने का फैसला किया था, इसलिए उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा। नजमुल ने एक बयान में कहा कि इस बार का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष था और इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोगों ने अपना वोट डाला और यही मुख्य बात थी। मुझे काउंसलर्स से कोई वोट नहीं चाहिए था, क्योंकि मैं अपनी लोकप्रियता देखना चाहता था।
उल्लेखनीय है कि श्रेणी 2 में ढाका मेट्रो क्लब के प्रतिनिधियों के 16 इच्छुक उम्मीदवार थे, लेकिन नजमुल ने गाजी गोलम मुर्तजा और इनायत हुसैन के साथ सर्वाधिक 53 वोट हासिल करके अपने विरोधियों को हरा दिया। बीसीबी को छह नए निदेशक भी मिले हैं, जिनमें ओबेद रशीद निजाम, सलाहुद्दीन चौधरी, फहीम सिन्हा, इफ्तेखार रहमान, मंजूर आलम मंजू और तनवीर टीटो शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान