बुमराह के नाम दर्ज हुआ T20 का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय पेसर बने

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 10:22 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले रोमांचक टी-20 मुकाबले में कंगारू पलटन ने मैच की आखिरी गेंद पर बाजी पलटते हुए टीम इंडिया को हरा दिया और 3 विकेट से जीत दर्ज कर 2 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली। ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैच में 3 विकेट लेते ही एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए है। 

बुमराह ने अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि

दरअसल, बुमराह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। टीम इंडिया के इस डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज के नाम टी-20 में 48 विकेट था, जो अब 51 हो गया। बुमराह 51 विकेट के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए और पहले पेसर भी बन गए। इस मामले में वह केवल रविचंद्रन अश्विन (52) से पीछे हैं।


भारत की तरफ से आर अश्विन ही एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 में 50 से अधिक विकेट लिए हैं। अश्विन के नाम इस समय टी20 में 52 विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने 46 मैचों में 22.94 की औसत से 52 विकेट झटके हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफ्रीदी के नाम है, जिन्होंने 98 विकेट लिए हैं।

neel