WTC 2021-23 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के नाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 11:32 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी विश्र्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ समाप्त हुआ। कंगारुओं की तरफ से 444 रनों का टारगेट मिला और भारतीय टीम सिर्फ 234 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम 209 रन से पीछे रह गई। इसी के साथ डब्लयूटीसी 2021-23 में बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए वहीं गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आज हम इस टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान सभी मैचों में से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के नाम बताने जा रहे हैं।

WTC 2021-23 में टॉप 10 गेंदबाजों के नाम
1. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), 88 विकेट
2. कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रिका), 67 विकेट
3. रविचंद्र अश्र्विन (भारत), 61 विकेट
4. जेम्स एंदरसन (इंग्लैंड), 58 विकेट
5. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), 57 विकेट
6. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), 55 विकेट
7. ओली रॉबिन्सन (इंग्लैंड), 53 विकेट
8. टिम साउदी (न्यूजीलैंड), 50 विकेट
9. रवींद्र जडेजा (भारत), 47 विकेट
10. जसप्रीत बुमराह (भारत), 45 विकेट

आपको बता दें कि भारत के  स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डब्लयूटीसी 2021-23 के पहले सत्र में सबसे ज्यादा 71 विकेट हासिल की। लेकिन इस बार नाथन लियोन ने अश्विन को पछाड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर लियोन डब्ल्यूटीसी 2021-23 में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे। 
 

News Editor

Rahul Singh