जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें जीता पाँचवाँ फीडे स्पीड चैस क्वालिफायर

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) जॉर्जिया की शीर्ष शतरंज खिलाड़ी और विश्व नंबर 8 ग्रांड मास्टर नाना दगनिडजे महिला स्पीड चैस के फाइनल चरण मे क्वालिफायर के जरिये प्रवेश करने वाली पाँचवीं खिलाड़ी बन गयी है , इससे पहले भारत की हारिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली , उक्रेन की उलिजा उसमाक और कजाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबाएवा क्वालिफायर जीतकर मुख्य चरण मे प्रवेश पा चुकी है और अब अंतिम तीन क्वालिफायर अगले दो दिनो मे खेले जाने बाकी है । फाइनल प्ले ऑफ मे नाना दगनिडजे नें रोमानिया की शीर्ष खिलाड़ी लिलित मकरतचैन को टाईब्रेक मे 2-1 से पराजित करते हुए पाँचवाँ क्वालिफायर अपने नाम किया ।

महिला स्पीड चैस का फाइनल चरण मे 10 जून से 3 जुलाई तक मुक़ाबले खेले जाएँगे जिसमें 8 खिलाड़ियों को रैंकिंग के आधार पर सीधे प्रवेश दिया गया है जबकि आठ खिलाड़ियों को क्वालिफायर के जरिये प्रवेश मिलना है । भारत की कोनेरु हम्पी के अलावा रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक ,बुल्गारिया की एंटोनिया स्टेफ़्नोवा ,उक्रेन की अन्ना मुजयचूक ,यूएसए की इरिना कृश ,रूस के लागनों काटेरयना को भी प्रतियोगिता मे सीधा प्रवेश दिया गया है । प्रतियोगिता का कुल पुरुष्कार 64.000 यूएस डॉलर का रखा गया है ।

 

Content Writer

Niklesh Jain