नाओमी ओसाका फाइनल से हटी, विक्टोरिया अजारेंका ने जीता खिताब

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 04:18 PM (IST)

न्यूयार्क: जापान की नाओमी ओसाका के बायीं हैमस्ट्रिंग चोट के कारण फाइनल से हट जाने से बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने बिना कोई पसीना बहाये वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब शनिवार को जीत लिया। अजारेंका का यह 21वां डब्लूटीए टूर खिताब है।

ओसाका ने नस्लभेद के विरोध में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हटने का फैसला किया था लेकिन फिर उन्होंने अपना फैसला बदला और सेमीफाइनल में उतरकर जीत हासिल की। उन्होंने सेमीफाइनल में बेल्जियम की लिस मर्टेन्स को हराया था लेकिन ओसाका को फाइनल में बायीं हैमस्ट्रिंग चोट के कारण हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

जापानी खिलाड़ी ने फाइनल से हटने के लिए माफ़ी मांगते हुए कहा कि उन्हें कल सेमीफाइनल में दूसरे सेट के टाईब्रेक में बायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और रात भर में यह चोट ठीक नहीं हो पायी। अजारेंका ने भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओसाका को चोट के कारण फाइनल से हटना पड़ा।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News