दर्शक के अपशब्दों के बाद हारी नाओमी ओसाका
punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 10:06 PM (IST)

इंडियन वेल्स : दर्शक के अपशब्दों से परेशान स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका को बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। ओसाका को एकतरफा मुकाबले में सीधे सेट में 6-0, 6-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। ओसाका पहले सेट में जब पीछे चल रही थी तो एक महिला दर्शक ने उन्हें स्टैंड से अपशब्द कहे। जापान की खिलाड़ी ओसाका इसके बाद चेयर अंपायर के पास पहुंची और उनसे कार्रवाई करने को कहा लेकिन अंपायर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह कौन था और कार्रवाई नहीं की जा सकती।