नासिर हुसैन ने कहा ''स्कूली लड़की'', हरमनप्रीत ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 04:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मोड़ पर 5 रनों से हार मिली। भारत की हार का टर्निंग प्वाइंट कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट होना रहा, क्योंकि उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम आखिरी पलों में लड़खड़ा गई। यदि हरमनप्रीत क्रीज पर बनी रहतीं तो मैच जल्दी खत्म हो सकता था। मैच के बाद हरमनप्रीत ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण माना, क्योंकि रन लेते वक्त उनका बल्ला जमीन पर अटक गया था जिस कारण वह रन पूरा नहीं कर पाई थी। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इसे कप्तान की 'स्कूली लड़की की गलती' कहा। 

कॉमेंटेटर नासिर हुसैन ने हरमन को ऐसे रन आउट होते देखा तो उन्होंने इसे स्कूल की लड़कियों वाली गलती करार दे दिया। फिर हरमनप्रीत से जब प्रेस वार्ता के समय नासिर हुसैन की इस टिप्पणी पर राय मांगी गई तो यह सुनकर वह भी हैरान रह गईं। हरमनप्रीत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, "उसने कहा? ठीक है। मुझे नहीं पता, यह उसके सोचने का तरीका है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है। मैंने क्रिकेट में कई बार देखा है जब बल्लेबाज एक सिंगल ले रहे हैं वह और बल्ला वहीं अटक जाता है। मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक स्कूली लड़की की गलती थी। हम काफी परिपक्व हैं, हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने जो कुछ भी कहा, वह उनके सोचने का तरीका है। मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा था।''

हरमनप्रीत ने आगे कहा, ''मैं स्वीकार करती हूं कि मैं गलती से रन आउट हुई। हम आज दुर्भाग्यशाली थे। फाइनल में जाने के लिए कुछ चीजें अभी भी हमें सुधारनी हैं। निश्चित रूप से, हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की, हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की और हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। आपको सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होता है, तभी आपके पास फाइनल में जाने का मौका होता है।''

भारत को जीत के लिए 33 गेंदों में 41 रनों की जरूरत थी और हरमनप्रीत ने डबल के लिए दौड़ लगाई। हालांकि, जब वह दूसरा रन पूरा करने के दौरान क्रीज के पास थीं, तो उनका बल्ला फंस गया और तब तक ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली ने स्टंप्स को बिखेर दिया था। हरमनप्रीत अपने आप पर बिल्कुल भड़की हुई थी। भारतीय कप्तान ने खुद को बदकिस्मत माना क्योंकि उनका मानना था कि अगर वह अंत तक वहां होती, तो वे एक ओवर शेष रहते मैच जीत जाते, हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इसे कप्तान की 'स्कूली लड़की की गलती' कहा।

News Editor

Rahul Singh