पाक क्रिकेटर की पत्नी समारा अफजल ने कहा- पति की इस करतूत पर हूं शर्मिंदा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के क्रिकेटर नासिर जमशेद को पाकिस्तान सुपर लीग में मैच फिक्सिंग के लिए साथी खिलाडिय़ों को उकसाने के आरोप में 17 महीने जेल की सजा हुई है। नासिर पर आरोप था कि उन्होंने पीएसएल 2018 के दौरान इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मैच में खिलाडिय़ों को उकसाया था। नासिर को जेल होते ही उनकी पत्नी समारा अफजल भी सामने आई है। यूके में पेशे से डॉक्टरी करते समारा का कहना है कि पति की इस हरकत पर वह शर्मिंदा हैं।

Nasir Jamshed wife Samara Afzal said- Shame on this act of husband
नासिर जमशेद को सजा होने पर समारा अफजल ने कहा- नासिर अगर कड़ी मेहनत कर इस खेल से जुड़े रहते तो उनका भविष्य सुनहरा होता। इस खेल ने नासिर जमशेद को शौहरत दिलाई, लेकिन उन्होंने शॉर्ट कट लिया और अपना अपना करियर रुतबा, सम्मान और आजादी सबकुछ खो दिया। नासिर जमशेद को इंग्लैंड की नागरिकता भी मिल सकती थी और वो काऊंटी खेल सकते थे लेकिन उन्होंने ये मौका भी खो दिया।

युवा खिलाड़ी ना करे ऐसा काम

Pak cricketer's wife Samara Afzal said- Shame on this act of husband
समारा ने इस दौरान युवा खिलाडिय़ों को फिक्सिंग के जाल से दूर रहने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा- नासिर अपने समय को वापस लाने के लिए कुछ भी कर सकता है ताकि वो कुछ खोए ना, खासकर अपनी बेटी को जिसे वो बेहद प्यार करता है। मुझे उम्मीद है कि सभी क्रिकेट खिलाड़ी इसे उदाहरण के तौर पर लेंगे और सोचें कि भ्रष्टाचार और फिक्सिंग का क्या नतीजा होता है।

देश के लिए खेलना सम्मान की बात

Pak cricketer's wife Samara Afzal said- Shame on this act of husband
समारा ने कहा- मैं डॉक्टर हूं। मुझे पता है कि एक इंटरनेशनल क्रिकेटर मेरे से काफी ज्यादा कमाता है। लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि पैसा आने के बावजूद वह भ्रष्ट क्यों हो जाते हैं। वह लंबे समय से अपने देश के लिए खेल रहे थे। देश के लिए खेलना किसी के लिए भी सम्मान की बात होती है। मुझे उम्मीद है कि दूसरा कोई क्रिकेटर पैसे के लिए ऐसी हरकत नहीं करेगा, जिससे उसके परिवार को दर्द और शर्मिंदगी महसूस हो जैसी की हमें हो रही है।

Pak cricketer's wife Samara Afzal said- Shame on this act of husband

Pak cricketer's wife Samara Afzal said- Shame on this act of husband

Pak cricketer's wife Samara Afzal said- Shame on this act of husband

भारत के खिलाफ खूब चलता था बल्ला


नासिर जमशेद ने पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट मैच, 48 वनडे और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 2 टेस्ट में 51, 48 वनडे में 31.51 की औसत से 1418 तो 18 टी-20 मैचों में 363 रन बनाए। उनके वनड फॉर्मेट में 3 शतक और 8 अर्धशतक हैं। खास बात यह है कि उनका भारतीय टीम के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर शानदार था। उन्होंने अपने करियर के तीनों शतक भारत के खिलाफ ही लगाए। वह भारत के खिलाफ खेले गए 6 मैचों में 102 की औसत से 408 रन बना चुके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News