IND vs ENG, CWC 23: पूर्व ब्रिटिश कप्तान ने कहा- इंग्लैंड को लखनऊ जाकर भारत को हराना होगा
punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 12:38 PM (IST)
स्पोर्टस डेस्क : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम से भारत की पार्टी खराब (जीत के क्रम को तोड़ने) करने का आग्रह किया है क्योंकि वे लखनऊ में 2023 विश्व कप के एक महत्वपूर्ण ग्रुप-स्टेज मैच में मेजबान टीम से भिड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हुसैन यह देखने के इच्छुक हैं कि अंग्रेजी टीम अपनी पूरी क्षमता प्रदर्शित करे और अपने विशिष्ट गुणों का प्रदर्शन करे।
हुसैन ने अपने कॉलम में लिखा, 'खिलाड़ियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं बैज के लिए खेलने जैसी घिसी-पिटी बातों में माहिर नहीं हूं, लेकिन इंग्लैंड को अब यही करना है। उन्हें रविवार को लखनऊ जाना है और भारत की पार्टी खराब करनी है। उन्हें भारत और दुनिया को याद दिलाना होगा कि वह कितने महान क्रिकेटर रहे हैं - और अब भी हैं।'
पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के लिए द हंड्रेड टूर्नामेंट जैसे बाहरी कारकों को जिम्मेदार ठहराने के बजाय खुद खिलाड़ियों पर उंगलियां उठाईं। उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि घर पर लोग ऐसा कर रहे हैं, लेकिन यह हंड्रेड या ब्लास्ट की गलती नहीं है, तथ्य यह है कि इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 50 ओवर का क्रिकेट ज्यादा नहीं खेलते हैं। वे सिर्फ बेकार बहाने हैं।'