नाथन लियोन के 400 विकेट पूरे, जानें स्पिनर्स की टॉप-10 विकेटटेकर लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 05:45 PM (IST)

खेल डैस्क : एशेज सीरीज के तहत इंगलैेंड के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने अपने टेस्ट क्रिकेट के 400 विकेट पूरे कर लिए। लियोन को इसके लिए 11 महीनों तक इंतजार करना पड़ा। भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट में वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे नहीं तो यह रिकॉर्ड पहले ही बन जाता।

बहरहाल, लियोन ने ब्रिसबेन टेस्ट में चार विकेट लेकर बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया। जानें स्पिनरों की ओर से टेस्ट क्रिकेट में लिए विकेटों की सूची-

टेस्ट में स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट
मुरलीधरण : 133 मैच, 800 विकेट, 5विकेट- 67, 10विकेट- 22
शेन वार्न : 145 मैच, 708 विकेट, 5विकेट- 37, 10विकेट- 10
अनिल कुंबले : 133 मैच, 619 विकेट, 5विकेट- 35, 10विकेट- 8
रंगना हैराथ : 93 मैच, 433 विकेट, 5विकेट- 34, 10विकेट- 9
रवि अश्विन: 81 मैच, 427 विकेट, 5विकेट- 30, 10विकेट- 7
हरभजन सिंह : 103 मैच, 417 विकेट, 5विकेट- 25, 10विकेट- 5
नाथन लियोन : 101 मैच, 403 विकेट, 5विकेट- 18, 10विकेट- 3
डेनियल विट्टोरी : 113 मैच, 362 विकेट, 5विकेट- 20, 10विकेट- 3
लांस गिब्स : 79 मैच, 309 विकेट, 5विकेट- 18, 10विकेट- 2
डेरेन अंडरवुड : 86 मैच, 297 विकेट, 5विकेट- 17, 10विकेट- 6

टॉप 10 में तीन भारतीय गेंदबाज

पांचवें और छठे स्थान पर भारतीय स्पिनर आर. अश्विन और हरभजन सिंह हैं जिन्होंने 81 और 103 मैचों में क्रमश: 427 और 417 विकेट लिए हैं। आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई घरेलू श्रृंखला में टर्बनेटर का रिकॉर्ड तोड़ा। अनिल कुंबले, आर अश्विन और हरभजन सिंह सभी खुद को शीर्ष 10 में हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 400 से अधिक विकेट हासिल किए हैं।

Content Writer

Jasmeet