IPL Auction पर तंज कसने पहुंचे थे नाथन लियोन, पंत ने करा दी बोलती बंद
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 06:29 PM (IST)
खेल डैस्क : पर्थ में चल रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान नाथन लियोन के साथ ऋषभ पंत की हल्की-फुल्की नोकझोंक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गई है। जब पंत बीच में बल्लेबाजी करने उतरे तो लियोन ने आईपीएल नीलामी की बात सामने ला दी। वायरल हो रहे वीडियो में लियोन मजाक में पंत से पूछते हैं- हम नीलामी में कहां जा रहे हैं? पंत ने मुस्कुराते हुए जवाब देते हुए कहा- नो आइडिया (कोई जानकारी नहीं)। पंत के जवाब से प्रशंसक खुश हो गए। दोनों क्रिकेटरों के बीच रोचक जंग के क्रिकेट फैंस गवाह रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में हुई पिछली दो बीजीटी सीरीज के दौरान पंत बनाम लियोन मुकाबला चर्चा का विषय रहा। पंत ने पर्थ और गाबा के मैदान पर रिवर्स शॉट, इन साइड आऊट और स्लॉग स्विप से लियोन के खिलाफ खूब रन बटोरे थे। इस बार भी दोनों के बीच जंग पर सबकी नजरें है।
SOUND 🔛 Just two old friends meeting! 😁🤝
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2024
Don't miss this stump-mic gold ft. 𝗥𝗜𝗦𝗛𝗔𝗕𝗛-𝗣𝗔𝗡𝗧𝗜! 🤭
📺 #AUSvINDOnStar 👉 1st Test, Day 1, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/vvmTdJzFFq
ऐसा रहा पहला दिन
पहले टॉस जीतने के बाद मेहमान टीम 150 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला मैच खेलते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल 0 पर आउट हो गए। विराट कोहली का बल्ले से खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल 26 रन पर विवादास्पद तरीके से आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 37 और नवोदित नितीश रेड्डी ने 41 रन बनाकर फैंस का दिल जीता लेकिन टीम 150 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में ही 67 रन पर 7 विकेट गंवा लिए हैं। बुमराह जोरदार फार्म में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चार झटके दिए हैं। टीम इंडिया के पास अभी भी 83 रन की बढ़त है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड
भारत : केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज