राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों में भाग ले रहे एथलीट ही भाग लेंगे पहली इंडियन ग्रां प्री में

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 10:19 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने मंगलवार को कहा कि इंडियन ग्रां प्री सीरीज की 20 मार्च को होने वाली पहली प्रतियोगिता में केवल राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में भाग लेने वाले एथलीट ही भाग लेंगे। एएफआई ने विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को देखते हुए हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि साई एनआईएस पटियाला में 20 मार्च 2020 को होने वाली पहली इंडियन ग्रां प्री प्रतियोगिता केवल उन्हीं एथलीटों के लिए होगी जो राष्ट्रीय कोचिंग शिविर का हिस्सा हैं।

एएफआई ने सोमवार को कहा था कि इंडियन ग्रां प्री सीरीज की पहली दो प्रतियोगिताएं दर्शकों के बिना आयोजित की जाएगी तथा बाहर से आने वाले सभी एथलीटों को चिकित्सकीय जांच के बाद एनएस-एनआईएस परिसर में आने की अनुमति दी जाएगी। 

Edited By

Raj chaurasiya