नेशनल गेम्स से पेरिस ओलंपिक के लिए मजबूत हॉकी टीम बनाने में मदद मिलेगी : रीड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 04:58 PM (IST)

राजकोट: भारतीय पुरूष हॉकी के मुख्य कोच ग्राहम रीड 36वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिस्पर्धा के स्तर से बहुत खुश हैं और उन्होंने कहा कि इससे 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये मजबूत टीम बनाने में मदद मिलेगी । रीड यहां आठ टीमों की हॉकी स्पर्धा का फाइनल देखने आये हैं । उन्होंने कहा,‘‘ मैं पहली बार राष्ट्रीय खेल देख रहा हूं । मैं यही कहूंगा कि खेल सही समय पर हो रहे हैं । सबसे अहम बात यह है कि कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की है जो पेरिस ओलंपिक के लिये टीम तैयार करने में काम आयेगा ।'' 

तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के कोच रहे रीड खिलाड़ियों के कौशल से प्रभावित हैं लेकिन उन्होंने कहा कि आगे जाने के लिये उन्हें सुधार करने होंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ राष्ट्रीय खेलों में व्यक्तिगत कौशल देखने को मिला लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल अलग तरह का होता है । व्यक्तिगत कौशल चाहिये लेकिन खिलाड़ियों को हालात के अनुरूप ढलना होगा ।'' कोच ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बन सकती है । उन्होंने कहा ,‘‘ टीम इंडिया के हर सदस्य का फोकस हालात के अनुरूप ढलने पर होना चाहिये ।'' 

रीड ने हाल ही में एफआईएच वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले हरमनप्रीत सिंह और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बने पी आर श्रीजेश की तारीफ की । उन्होंने कहा ,‘‘ हरमनप्रीत ने शानदार प्रदर्शन किया । वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होता और लगातार सीखना चाहता है । श्रीजेश का प्रदर्शन भी शानदार रहा है और गोलकीपरों का कैरियर दूसरे खिलाड़ियों से लंबा होता है ।

News Editor

Rahul Singh