जमशेदपुर में नवल टाटा हाकी अकादमी की शुरूआत

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 04:16 PM (IST)

जमशेदपुरः टाटा ट्रस्ट और टाटा स्टील ने साथ मिलकर आज यहां नवल टाटा हाकी अकादमी (एनटीएचए) की शुरूआत की, जहां खिलाडिय़ों को हाई परफोर्मेंस प्रशिक्षण सुविधा के साथ अवासीय सुविधा भी दी जाएगी। इस अकादमी का उद्धाटन दो मार्च को संस्थापक दिवस के दिन टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने किया। 

यह अकादमी 14 से 16 साल के खिलाडिय़ों के लिए होगी। इस अकादमी की स्थापना टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के उस सपने की तहत हुई है जिसमें वह फुटबाल, हाकी और पार्कों के लिए ज्यादा जगह सुरक्षित करना चाहते थे। अकादमी का नाम नवल एच टाटा के नाम पर रखा गया है जिन्होंने देश में इस खेल के विकास में काफी योगदान दिया।

नवल टाटा खेल से जुड़े कई प्रतिष्ठित पदों पर रहे है। वह अखिल भारतीय खेल परिषद (एआईसीएस) के अध्यक्ष, भारतीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) के 15 साल तक अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के उपाध्यक्ष थे।