भारतीय किसानों के समर्थन में आए NBA और NFL स्टार्स, स्मिथ ने दिए 10 हजार डाॅलर

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 05:45 PM (IST)

न्यूयॉर्क : अमेरिकी फुटबॉल लीग एनएफएल के सितारे जुजू स्मिथ ने भारत में नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की चिकित्सा सहायता के लिए 10,000 डॉलर (लगभग 7.30 लाख रुपए) दिए हैं जबकि एनबीए फॉरवर्ड काइल कुजमा ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। 

इससे पहले अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने भी आंदोलन का समर्थन किया था और उसके साथ एक खबर साझा की थी जिसमें आंदोलन स्थल पर इंटरनेट पर पाबंदी का उल्लेख किया गया था। जुजू ने ट्वीट किया, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैने भारत में जरूरतमंद किसानों की चिकित्सा सहायता के लिए 10,000 डॉलर दिए हैं। उम्मीद है कि इससे आगे जिंदगियां बच सकेंगी। हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट।' 

एनबीए में लॉस एंजिलिस लैकर्स के लिए खेलने वाले कुजमा ने भी वह खबर साझा की जो रिहाना ने ट्वीट की थी  उन्होंने कहा, ‘इस पर बात होनी चाहिए। हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट।' एनबीए के पूर्व स्टार बारोन डेविस ने ट्वीट किया, ‘क्या हम इस पर बात करेंगे कि भारत में क्या हो रहा है। किसानों के आंदोलन को लेकर जागरूकता जगाने में मेरे साथ जुड़िए। हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट।' 

Content Writer

Sanjeev