NBA की योजना भारत में सत्र पूर्व मैच कराने की

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में बास्केटबाल की लोकप्रियता और बाजार की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) सत्र पूर्व मैच करने पर विचार कर रहा है। एनबीए ने ग्रेटर नोएडा में एनबीए अकादमी की शुरूआत करने के साथ जूनियर स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन से करार भी किया है।          


                                एडम सिल्वर


एनबीए कमिश्नर ने क्या कहा-
एनबीए के कमिश्नर एडम सिल्वर ने कहा, ‘‘ रिलायंस फाउंडेशन और दूसरे कॉरपोरेट घराने के साथ हमारे रिश्ते अच्छे है। हम भारत में इस खेल के सत्र पूर्व मैच कराने की कोशिश कर रहे है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में भी बास्केटबाल बहुत ज्यादा खेला जाता है। यह बहुत बड़ा देश है, एक अरब से ज्यादा लोग है। हम एरेना के बुनियादी ढांचे पर निर्भर है लेकिन बाजार के मामले में दिल्ली और मुंबई से हमारे पास कुछ अच्छी खबरें हैं, जहां नए एरेना की योजना है। ’’