एएफसी महिला एशिया कप के लिए भारत की 23 सदस्यीय टीम , बाला देवी नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 08:52 PM (IST)

नई दिल्ली : मेजबान भारत ने एएफसी महिला एशिया कप फुटबॉल के लिए 23 सदस्यीय टीम घोषित की है जिसमें पिछले महीने ढाका में अंडर-19 सैफ चैम्पियनशिप में उपविजेता रही टीम के चार सदस्य शामिल हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन अनुभवी आशालता देवी को कमान सौंपी जाने की संभावना है। टूर्नामेंट 20 जनवरी से छह फरवरी तक महाराष्ट्र में तीन स्थानों पर होगा। पिछले महीने से कोच्चि में शिविर में भाग ले रहे 27 खिलाडिय़ों में से ही 23 को चुना गया है।

भारत को अनुभवी स्ट्राइकर बाला देवी की कमी खलेगी जो एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) सर्जरी के बाद अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुई है। भारत 1980 के बाद उपमहाद्वीप के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी पहली बार कर रहा है। भारत की नजरें 2023 फीफा विश्व कप में कोटा हासिल करनेपर भी लगी है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिये भारत को शीर्ष पांच में रहना होगा।

भारतीय टीम
गोलकीपर :
अदिति चौहान, एम लिंथोइंगाम्बी देवी, सौम्या नारायणसामी
डिफेंडर : डालिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, एल आशालता देवी, मनीषा पन्न्ज्ञ, हेमम शिल्की देवी, संजू यादव
मिडफील्डर : युमनाम कमला देवी, अंजू तमांग, कार्तिका ए, एन रतनबाला देवी, नाओरेम प्रियंका देवी, इंदुमति कार्तिरेसन
फॉरवर्ड : मनीषा कल्याण, ग्रेस दांगमेइ, प्यारी शाशा, रेणु, सुमति कुमारी, संध्या रंगनाथन, एम बालामुरूगन।
मुख्य कोच : थॉमस डेनेरबी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News