नैशनल कार रेसिंग चैम्पियनशिप में ड्राइवर ऑफ द रेस बने नील सिंह कलसी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 09:07 PM (IST)

खेल डैस्क : चेन्नई के मद्रास इंटरनैशनल सर्किट में आयोजित इंडियन नैशनल कार रेसिंग चैम्पियनशिप 2024 में नील सिंह कलसी ने ड्राइवर ऑफ द रेस खिताब जीता। उन्होंने क्वालिफाइंग राऊंड दौरान 1.53.817 का समय लेकर फॉर्मूला 4 के इवैंट में एंट्री की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रैक पर औसतन 117.410 किमी/घंटा की रफ्तार से गाड़ी भगाई। तीन राऊंड में 8, 10 और 8 लैप्स के दौरान उन्होंने अपने रेसिंग कौशल का परिचय दिया और तीनों रेसों में 10वें स्थान पर रहते हुए अपनी टीम मोमैंट्स मोटरस्पोर्ट्स के लिए महत्वपूर्ण चैम्पियनशिप अंक हासिल किए। नील ने 4 राऊंड में हिस्सा लिया। पहले राऊंड में वह 13वें, दूसरे में 7वें स्थान पर रहे। तीसरे में हादसे के कारण वह रिटायर हो गए। जबकि चौथे राऊंड में उन्होंने शानदार वापसी की और ड्राइवर ऑफ द रेस का खिताब जीत लिया। नील पंजाब के प्रतिष्ठित परिवार यानी स्व. सुरिंदर सिंह कलसी और गुरशरण कौर के पोते हैं। 

 

Neil Singh Kalsi, Driver of the Race, Motorsport, Formula 4, sports, नील सिंह कलसी, रेस के ड्राइवर, मोटरस्पोर्ट, फॉर्मूला 4, खेल


 

Neil Singh Kalsi, Driver of the Race, Motorsport, Formula 4, sports, नील सिंह कलसी, रेस के ड्राइवर, मोटरस्पोर्ट, फॉर्मूला 4, खेल

 

Neil Singh Kalsi, Driver of the Race, Motorsport, Formula 4, sports, नील सिंह कलसी, रेस के ड्राइवर, मोटरस्पोर्ट, फॉर्मूला 4, खेल

 


वीडियो गेम्स से जागा शौक
नील को बचपन से ही कारों का शौक था इसलिए कंप्यूटर पर अक्सर सिमुलेटर कार रेसिंग में समय बिताता था। उनका यही जुनून उन्हें रेसिंग कारों में ले आया। फिर एक दिन पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात रैली ड्राइवर हरी सिंह से हुई जिसके बाद उन्होंने यह गेम अपनाने का संकल्प लिया। नील में छिपी प्रतिभा को मोमेंट्स मोटरस्पोर्ट्स टीम के प्रिंसिपल राशिद खान ने पहचाना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान किया। 

 

Neil Singh Kalsi, Driver of the Race, Motorsport, Formula 4, sports, नील सिंह कलसी, रेस के ड्राइवर, मोटरस्पोर्ट, फॉर्मूला 4, खेल


टीम साथियों का किया धन्यवाद
नील ने अपने आधिकारिक प्रायोजकों के अलावा कोडइकनाल इंटरनैशनल सकूल के प्रिंसिपल कोरी स्टिक्सरुड का आभार जताने के अलावा राशिद खान (टीम प्रिंसिपल) और जेसन जेम्स (टीम मैनेजर) का धन्यवाद किया। नील ने 2 बार के राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियन तिजिल राव द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किया और साथ ही साथ अपने मैकेनिक धनुष अन्ना और मोटरस्पोर्ट्स की पूरी टीम का धन्यवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News