WBC एशियाई पुरस्कार से सम्मानित हुए मुक्केबाज नीरज गोयत

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 07:32 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत को वर्ष के डब्ल्यूबीसी एशियाई मुक्केबाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नीरज अभी वेल्टरवेट वर्ग में डब्ल्यूबीसी एशियाई चैंपियन हैं। उन्होंने 2011 में पेशेवर बनने के बाद नौ मुकाबले जीते हैं जिनमें दो नाकआउट भी शामिल हैं। नीरज ने पुरस्कार के संबंध में कहा- मैं डब्ल्यूबीसी से इस तरह का सम्मान पाकर वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं भविष्य के मुकाबलों के लिये कड़ी मेहनत जारी रखूंगा। नीरज और विजेंद्र सिंह का काम देखने वाले आईओएस बॉकिं्सग प्रमोशन के प्रमोटर नीरव तोमर को बैकाक में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में ‘डब्ल्यूबीसी वर्ष 2017 के डब्ल्यूबीसी एशिया का मानद प्रमोटर’ के पुरस्कार से नवाजा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News