व्यस्त कार्यक्रम के बाद स्विटजरलैंड में टूर्नामेंट से पीछे हटे नीरज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 09:54 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने थकान के कारण स्विटजरलैंड में एक शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया। चोपड़ा को ल्यूकर्न में स्पिटजेन लेइचटाथलेटिक टूर्नामेंट खेलना थाजो विश्व एथलेटिक्स कांटिनेंटल टूर का दूसरी रजत श्रेणी का टूर्नामेंट है। इसमें ओलंपिक स्वर्ण पदक के दावेदार जर्मनी के जोहानेस वेटर समेत शीर्ष भालाफेंक ख्रिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चोपड़ा ने 10 जून के बाद से पुर्तगाल, स्वीडन और फिनलैंड में टूर्नामेंट खेले हैं।

समझा जाता है कि चोपड़ा टूर्नामेंट खेलने के लिए स्विटजरलैंड पहुंच भी गए लेकिन यात्रा की थकान के बाद आराम के लिए उन्होंने नाम वापिस ले लिया। अब वह स्वीडन में 13 जुलाई को गेटशीड डायमंड लीग में भाग लेंगे जो 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक से पहले उनका सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा। चोपड़ा ने फिनलैंड में कुओर्ताने खेलों में 86.79 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता था। चोपड़ा के साथ बायो मैकेनिक्सद विशेषज्ञ डॉक्टर क्लॉस बार्तोनिएत्ज और फिजियो इसान मारवाहा भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News