कोहली और शास्त्री को लेकर आशीष नेहरा ने खोला राज, बताया- क्यों कामयाब है दोनों की जोड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 10:44 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने खुलासा करते हुए कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) और हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की दोस्ती इतनी अच्छी क्यों है। बता दें, जब शास्त्री के कोच का कार्यकाल खत्म होनो वाली थी। तब विराट ने सामने आकर फिर से रवि को कोच बनाने का समर्थन किया था। 


दरअसल, नेहरा ने एक क्रिकेट चैनल से बातचीत के दौरान कहा, 'रवि शास्त्री जब भी विराट कोहली को जरूरत होती है, उनका स्पेस देते हैं। उधर विराट कोहली भी जानते हैं कि रवि शास्त्री किस किस्म के शख्स हैं और उनसे क्या काम निकाला जा सकता है।' ऐसा नहीं है कि हर समय वे चीजों पर सहमत होते हैं, लेकिन कुछ चीजों को छोड़ देना चाहिए। ऐसा नहीं है कि कप्तान अंतिम निर्णय निर्माता है या कोच अंतिम निर्णय लेने वाला है। मेरे लिए यह 50-50 पार्टनरशिप है।' 


नेहरा ने  आगे कहा, 'रवि शास्त्री के शानदार मोटिवेटर हैं और यह रवि भाई की ताकत है। वह आपको बहुत आत्मविश्वास देते हैं। आप कितनी भी मुश्किल में क्यों न हों, वह आपको उससे लड़ने और जीतने का हौसला देते हैं। वह आपको मुश्किल से निकलने में मदद करते हैं। विराट कोहली को भी आगे बढ़कर लीड करना पसंद हैं। दोनों की पर्सनैलिटी एक जैसी है। इसलिए यह उन दोनों के बीच बहुत अच्छा है।' 


आशीष नेहरा ने करियर में 17 ही टेस्ट मैच खेले। उन्होंने इस लंबे फॉर्मेट में कुल 44 विकेट झटके। वनडे में उन्होंने 120 मैचों में कुल 157 विकेट लिए जबकि 27 टी20 इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम 34 विकेट रहे। नेहरा ने फरवरी 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट से इंटरनैशनल डेब्यू किया लेकिन चोट के कारण उनका टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने 2004 में अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेला। 

neel