नेपाल ने ने भारत को बुरी तरह से धोया, सीरीज मे बनाई अजेय बढ़त

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 06:56 PM (IST)

काठमांडू: मंकेशी चौधरी और बिनीता पुन के बीच हुई 209 रन की अविजित साझेदारी से नेपाल ने शनिवार को द्दष्टिबाधित महिला टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने नेपाल के सामने 20 ओवर में 207/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसे मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। 

नेपाल की कप्तान भगवती भट्टरी ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत शुरुआती छह ओवरों में विकेट गिरने के कारण गति हासिल नहीं कर सका। भारत का स्कोर 29/3 होने के बाद कप्तान एच गंगव्वा और झिली बिरुआ ने चौथे विकेट के लिए 93 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। गंगा 13वें ओवर में 27 गेंद पर 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, जबकि झिली भी 28 गेंद पर 44 रन ही बना सकीं। 

सिमू दास (32), फुला सरेन (24) और यू वर्षा (14) ने अंत में छोटे-छोटे योगदान देकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंकेशी और बिनीता की जोड़ी को आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए नामुमकिन साबित हुआ। मंकेशी ने 59 गेंदों पर 17 चौकों के साथ नाबाद 116 रन बनाये, जबकि सीरीज में पहले ही दो शतक जड़ चुकीं बिनीता 50 गेंद पर 15 चौकों सहित 89 रन बनाकर नाबाद रहीं। सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News