नीदरलैंड, जर्मनी और क्रोएशिया ने यूरो 2020 टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 12:46 PM (IST)

पेरिस: नीदरलैंड, जर्मनी और विश्व कप के फाइनलिस्ट क्रोएशिया ने शनिवार को यहां यूरो 2020 फुटबाॅल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। आस्ट्रिया ने भी कई देशों की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह टूर्नामेंट 12 जून से रोम में शुरू होगा जिसमें अब तक 16 टीमों ने जगह बना ली है। विश्व चैंपियन फ्रांस, स्पेन, इटली और इंग्लैंड पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं जबकि यूरोपियन चैंपियन पुर्तगाल क्वालीफिकेशन से केवल एक जीत दूर है। 

PunjabKesari
नीदरलैंड को विश्व कप 2014 के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में अपना स्थान पक्का करने के लिए केवल एक अंक की जरूरत थी और उसने बेलफास्ट में उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलकर यह अंक हासिल किया। इससे जर्मनी इस ग्रुप में शीर्ष पर भी रहा। जर्मन टीम ने मोनचेंगलाबाच में बेलारूस को 4-0 से करारी शिकस्त दी और लगातार 13वीं बार यूरो के लिये क्वालीफाई किया। क्रोएशिया ने रिजेका में खेले गए मैच में शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी करके स्लोवाकिया को 3-1 से पराजित किया जबकि आस्ट्रिया ने उत्तरी मैसोडोनिया पर 2-1 से जीत दर्ज करके यूरो 2020 में अपनी जगह सुरक्षित की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News