नीदरलैंड ने यूक्रेन पर जीत के साथ शुरू किया यूरो 2020 अभियान

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 04:04 PM (IST)

मॉस्को : नीदरलैंड ने यूक्रेन के खिलाफ जीत के साथ अपने यूईएफए यूरो 2020 अभियान की शुरुआत की है। एम्स्टडर्म में रविवार को खेले गए यूरो 2020 कप के ग्रुप सी मुकाबले में नीदरलैंड ने यूक्रेन को 3-2 से हराया। मैच का सबसे निर्णायक गोल नीदरलैंड के डेनजेल डमफ्रीज ने किया। इससे पहले रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में खेले गए मैच में ऑस्ट्रिया ने नॉर्थ मैसेडोनिया पर 3-1 से जीत हासिल की।

नीदरलैंड अब 17 जून को एम्स्टडर्म में ऑस्ट्रिया से भिड़ेगा, जबकि यूक्रेन की टीम इसी दिन बुखारेस्ट में नॉर्थ मैसेडोनिया के खिलाफ खेलेगी। उल्लेखनीय है कि इस साल यूरो 2020 टूर्नामेंट अपने 60 साल के इतिहास में पहली बार पूरे महाद्वीप में आयोजित किया जा रहा है।

11 शहर इसकी मेजबानी कर रहे हैं, जिनमें लंदन, सेंट पीटर्सबर्ग, बाकू, म्यूनिख, रोम, एम्स्टडर्म, बुखारेस्ट, बुडापेस्ट, कोपेनहेगन, ग्लासगो और सेविले शामिल हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 11 जुलाई को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेला जाना है।

Content Writer

Raj chaurasiya